In the legislative order of business for the budget session of 17th Lok Sabha that commenced today, the Government has listed a bill providing for the banning of all private cryptocurrencies in India such as bitcoin, ether, ripple and others.
डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टोकरंसी के रूप में पूरी दुनिया में बिटकॉइन की धूम है. लेकिन केंद्र सरकार देश में बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने जा रही है. बजट सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध से संबंधित एक विधेयक को संसद के पटल पर सूचीबद्ध किया गया है, यानी सरकार इसी सत्र में इस विधेयक को पारित कर हमेशा के लिए बिटकॉइन को प्रतिबंधित कर देगी.
#CryptoCurrency #Bitcoin #OneindiaHindi